Sunday, 9 October 2016
STS
STS is "a one stop blog for job seekers" that provides most relevant and up-to-date information on bank and bank jobs.This blog posts and podcasts concepts and expected questions of different banking exams like IBPS,RBI,RRB,SBI and its associates.
Blood Relationship Formula
- Father’s side – Paternal
- Mother’s side – Maternal
- Mother’s or Father’s Father – Grandfather (Maternal or Paternal)
- Mother’s or Father’s Mother – Grandmother (Maternal or Paternal)
- Mother’s or Father’s Brother – Uncle
- Mother’s or Father’s Sister – Aunt
- Mother’s or Father’s Son – Brother
- Mother’s or Father’s Daughter – Sister
- Son’s Wife – Daughter-in-law
- Daughter’s Husband – Son-in-law
- Husband’s or wife’s Father – Father-in-law
- Husband’s or wife’s Mother – Mother-in-law
- Husband’s or wife’s Brother – Brother-in-law
- Husband’s or wife’s Sister – Sister-in-law
- Sister’s Husband – Brother-in-law
- Brother’s Wife – Sister-in-law
- Brother’s or Sister’s Son – Nephew
- Brother’s or Sister’s Daughter – Niece
- Uncle’s or Aunt’s Son or Daughter – Cousin (He is considered as First Cousin)
- Son or Daughter of the First Cousin – Cousin (He is mainly addressed as Second Cousin)
- Grandson’s or Grand Daughter’s Son – Great Grand son
- Grandson’s or Grand Daughters’s Daughter – Great Grand Daughter
- Father’s or Mother’s Aunt – Grand Aunt or Grand Aunt
- Father’s or Mother’s Uncle – Grand Uncle or Great Uncle
- Real Brother or Sister (Common Parents) – Sibling
Computer Quiz for RRBs/IBPS Exam
Q1. Which of the following is the correct option that allows users to bring together copies of workbooks that other users have worked on independently in MS Excel?
(a) Copying
(b) Merging
(c) Pasting
(d) Compiling
(e) None of these
Q2. EBCDIC stands for?
(a) Extended Binary Coded Decimal Interchange Code
(b) Enlarged Binary Code Digital Interchange Code
(c) Extended Bilingual Coded Decimal Interchange Code
(d) Encoded Bilingual Coded Division Interchange Code
(e) None of the above is correct
Q3. __________ ports connect special types of music instruments to sound cards.
(a) MIDI
(b) CPU
(c) USB
(d) BUS
(e) OCR
Q4. Which program, installed on the user’s computer help him to communicate or send request on the network?
(a) Paint
(b) File Manager
(c) Browser
(d) Word
(e) None of the above
Q5. A collection of unprocessed items is ________.
(a) information
(b) data
(c) memory
(d) reports
(e) None of these
Q6. Which type of system can learn and adjust to new circumstances by themselves?
(a) Database management system
(b) Expert systems
(c) Geographical systems
(d) Neural networks
(e) File based systems
Q7. WORM stands for?
(a) Write Once Read Many
(b) Wanted Once Read Memory
(c) Wanted Original Read Memory
(d) Write Original Read Memory
(e) None of the above
Q8. Who among the following is inventor of transistors?
(a) Walter Houser Brattain
(b) John William
(c) John Bardeen
(d) Charles Babbage
(e) Both (a) and (c)
Q9. What is the short cut key to open Font dialog box in MS Word?
(a) Ctrl + F
(b) Alt + Ctrl + F
(c) Ctrl + D
(d) Ctrl + Shift + D
(e) Alt + F4
Q10. The ______ button on the Quick Access Toolbar allows you to cancel your recent commands or activities.
(a) Search
(b) Cut
(c) Undo
(d) Redo
(e) Shift
Q11. What is a cursor?
(a) It is an indicator
(b) It shows the position on a computer monitor
(c) Cursor is Latin for ‘runner.
(d) Both (a) and (b)
(e) All of the above
Q12. What is included in an e-mail address?
(a) Domain name followed by user’s name
(b) User’s name followed by domain name
(c) User’s name followed by postal address
(d) User’s name followed by street address
(e) None of these
Q13. Which among the following operation relates to a set of computers connected to a LAN?
(a) They can process faster
(b) Main purpose is to go on line
(c) They can now share information and/or share peripheral equipment
(d) Sole purpose of sending/receiving E-mail
(e) They can only manage ROM
Q14. Personal computers used a number of chips mounted on a main circuit board. What is the common name for such boards?
(a) Daughterboard
(b) Motherboard
(c) Father board
(d) Childboard
(e) Newboard
Q15. How many types of digits do a binary number comprises of?
(a) One
(b) Two
(c) Three
(d) Five
(e) None of the above
Solutions
S1. Ans (b)
Sol. Merging allows users to bring together copies of workbooks in Excel
S2. Ans (a)
Sol. EBCDIC stands for Extended Binary Coded Decimal Interchange Code. It is a binary code for alphabetic and numeric characters that IBM developed for its larger operating systems.
S3. Ans (a)
Sol. MIDI stands for Musical Instrument Digital Interface, is a technical standard that describes a protocol, digital interface and connectors and allows a wide variety of electronic musical instruments, computers and other related devices to connect and communicate with one another.
S4. Ans (c)
Sol. A web browser (commonly referred to as a browser) is a software application for retrieving, presenting and traversing information resources on the World Wide Web.
S5. Ans. (b)
Sol. Data is collection of unprocessed items.
S6. Ans. (d)
Sol. Deleted data remains on a disk until the recycle bin is emptied
S7. Ans. (a)
Sol. In computer storage media, WORM (write once, read many) is a data storage technology that allows information to be written to a disc a single time and prevents the drive from erasing the data. The discs are intentionally not rewritable, because they are especially intended to store data that the user does not want to erase accidentally.
S8. Ans (e)
Sol. Walter Houser Brattain was an American physicist, along with John Bardeen and William Shockley, invented the point-contact transistor.
S9. Ans (c)
Sol. Ctrl + D is the shortcut key to open font dialog box.
S10. Ans. (c)
Sol. To undo an action Click Undo Button on the Quick Access Toolbar. Keyboard shortcut Press CTRL+Z or F2. For the F2 function key to undo your last action, you might need to press the F-Lock key.
S11. Ans. (e)
Sol. It is a movable indicator on a computer screen identifying the point that will be affected by input from the user.
S12. Ans. (b)
Sol. An email address consists of two parts, a local-part or user name and a domain-part separated by an “@” – in steve@example.com, steve is the local-part or user name and example.com is the domain-part.
S13. Ans. (c)
Sol. LAN connection allows computers to share information and/or share peripheral equipment.
S14. Ans (b)
Sol. A motherboard is one of the most essential parts of a computer system. It holds together many of the crucial components of a computer, including the central processing unit (CPU), memory and connectors for input and output devices.
S15. Ans (b)
Sol. Binary number comprises of 0 and 1.Ant Philosophy – चार बातें जो हम चींटियों से सीख सकते हैं!
Add caption |
अमेरिका के top most motivational speakers में गिने जाने वाले जिम रौन एक बड़ी ही simple philosophy में यकीन रखते थे। वे इसे “Ant Philosophy” कहते थे। आज मैं आपके साथ उन्ही की बताई Ant Philosophy का Hindi version share कर रहा हूँ।
“कई सालों से मैं बच्चों को एक simple लेकिन बहुत ही powerful concept के बारे में बताता आ रहा हूँ- इसे Ant Philosophy (ऐन्ट फिलोसोफी) कहते हैं। मेरे सोचना है कि सभी को चींटियों को पढ़ना चाहिए।
उनकी बड़ी गजब की four part philosophy है, और पहला पार्ट ये है :
Ants never quit / चींटियाँ कभी हार नहीं मानतीं:
ये एक अच्छी फिलोसोफी है। अगर वो कहीं जा रही हैं और आप उनको रोकने की कोशिश करें तो वे दूसरा रास्ता खोजने लगती हैं।
वे ऊपर से चढाई करेंगी, वे नीचे से चली जायेंगी, और वे घूम कर चली जायेंगी. वे कोई न कोई रास्ता खोजती रहेंगी। कितनी neat philosophy है, कभी हार नहीं मानना…जहाँ जाना है वहां जाने के लिए रास्ता खोजते रहना।
दूसरा पार्ट:
Ants think winter all summer / चींटियाँ पूरी गर्मी जाड़े के बारे में सोचती रहती हैं:
ये एक ज़रूरी दृष्टिकोण है। आप इतने भोले नहीं हो सकते कि ऐसा सोचें कि गमियां कभी ख़तम ही नहीं होंगी। इसलिए चींटियाँ गर्मी के समय जाड़े का खाना जुटाती रहती हैं।
एक पुरानी कहानी कहती है-
गर्मी में अपना घर रेत पर ना बनाएं।
हमें इस सलाह की ज़रूरत क्यों है? क्योंकि realistic होना ज़रूरी है। गर्मी में आपको तूफानों के बारे में सोचना होता है। जब आप रेत और सूरज का आनंद ले रहे हों तब आपको पत्थरों के बारे में सोचना होता है। आगे की सोचिये।
ऐन्ट फिलोसोफी का तीसरा पार्ट है:
Ants think summer all winter / पूरी सर्दी चींटियाँ गर्मी के बारे में सोचती रहती हैं:ये कितना ज़रूरी है! सर्दियों में चींटियाँ खुद को याद दिलाती हैं, ” ऐसा ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा, हम जल्द ही यहाँ से बाहर होंगे।” और पहले गरम दिन चींटियाँ बाहर निकल आती हैं। अगर फिर से ठण्ड बढ़ जाती है तो वे वापस चली जाती हैं, लेकिन फिर जैसे ही दिन गरम होता ही वे वापस निकल आती हैं। वे बाहर निकलने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकतीं।
और अब Ant Philosophy का आखिरी भाग:
How much will an ant gather during the summer to prepare for the winter? / एक चींटी गर्मियों में सर्दियों के लिए कितना खाना जुटाएगी?
जितना वो जुटा सकती है। कितनी incredible philosophy है – the “all-you-possibly-can” philosophy.
कभी हार न मानो, आगे देखो, positive रहो, और जितना कर सकते हो उतना करो।
सचमुच Jim Rohn ने बड़े ही सिंपल वर्ड्स में कितनी inspirational philosophy शेयर की है। चींटियाँ हम इंसानों को कितना कुछ सिखाती हैं; तो चलिए हम भी इन चींटियों से life के lessons सीखते हैं और success की दिशा में अपने कदम बढाते हैं।
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक: महापर्व दशहरा
दशहरा / विजयदशमी
“दशहरा” शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया है। दश का अर्थ ‘दशानन’ यानि दस मुखों वाले रावण से है और ‘हारा’ का सम्बन्ध रावण को राम से मिली पराजय से है। इस त्योहार का आयोजन अश्विन (क्वार) मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को होता है। इसी शुभ दिन को प्रभु श्री राम ने दुर्दांत राक्षस रावण का संहार किया था। अतः इस पर्व को बुराई पर अच्छाई के रूप में मनाया जाता है।
“विजयदशमी” (Vijayadasami) शब्द भी संस्कृत शब्द ‘विजय’ और ‘दशमी’ से लिया गया है। यहाँ पर दशमी का मतलब हिन्दू महीनो के दसवें दिन से है। भगवान् श्री राम ने दशमी के दिन ही रावण का वध किया था और उसपर जीत हासिल की थी। इसीलिए दशहरा पर्व को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है। दशहरा के ठीक 20 दिन बाद दीपावली मनाई जाती है, क्योंकि इसी दिन भगवान् राम, सीता मैया और अनुज लक्ष्मण के साथ लंका से वापस लौटे थे।
दशहरा और नवरात्री दोनों पर्व आपस में जुड़े हुए हैं। इसके पीछे की कहानी ये है कि-
माँ दुर्गा ने राक्षस महिषासुर को उसके पापों की सजा देने के लिए उससे प्रचंड युद्ध किया, जो नौ दिन और नौ रात्री चला। अन्तः अश्विन शुक्ल पक्ष के दसवें दिन माँ दुर्गे ने महिषासुर का वध कर दिया।
इसलिए दशहरा को नवरात्रि या दुर्गोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है और माँ के विभिन्न रूपों की अराधना की जाती है।
दशहरा को विजयादशमी, नवरात्रि के अलावा बीजोया, आयुध पूजा आदि नामो से भी जाना जाता है।
दशहरा पर्व के दौरान पूरे भारत में रामलीला का आयोजन होता है और इस पर्व की महत्ता समझने के लिए हमें भी राम लीला से जुडी बातें जानने चाहियें और यह भी समझना चाहिए कि आखिर रावण में ऐसा क्या था कि उसका वध करने के लिए भगवान् को श्री राम रूप में अवतार लेना पड़ा।
लंका नरेश रावण
रावण कोई साधारण राक्षस नहीं था। दक्षिण दिशा मे सोने, हीरे, मोती, और कीमती रत्नो से सुसज्जित लंका नगरी मे निवास करने वाला रावण समस्त वेदो का ज्ञाता था। मायावी शक्ति और युद्ध कौशल मे पारंगत था। तथा बाहुबल मे वज्र के समान शक्तिशाली था। रावण के परिवार मे उसका भाई विभीषण नीतिज्ञान मे निपुंण, और कुंभकरण एक महाकाय प्रचंड योद्धा था। तथा रावण पुत्र मेघनाद (इंद्रजीत), अतिकाय, जैसे उच्च कोटी का असुर योद्धा था।
चंद्रहास मुखी खड़ग (तलवार) हाथ मे ले कर जब रावण युद्ध के लिए निकलता था, तब शत्रु डर के मारे काँप उठते थे। रावण और उसके पराक्रमी पुत्र, एक सेना के समान सशक्त थे। स्वयं रावण घोर तपस्वी, और बहुत से दैवी अस्त्रों, शस्त्रो तथा शास्त्रों का ज्ञाता था और साथ ही रावण परम शिवभक्त भी था।
दशरथ नन्दन और माता कौशल्या के दुलारे पुत्र राम
श्रीराम का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष क़ी नवमी को अयोध्या में हुआ था। इस पावन दिन को हम रामनवमी के रूप में मनाते हैं।
करुणानिधान, क्षमामूर्ति, दयासागर, प्रभु श्री राम को अपने तीनों प्रिय भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न पर विशेष प्रीति थी। भरत माता केकैयी और लक्ष्मण एवं शत्रुघ्न माता सुमित्रा के गर्भ से जन्मे थे।
सारे भाई श्री राम को अपना आदर्श मानते थे। अपने पुत्र भरत को अयोध्या नरेश बनाने की लालसा मे माता केकैयी उनको दिए गए वचन के बदले मे राजा दशरथ से राम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांगती हैं। और फिर राजा दशरथ अपने दिल पर पत्थर रख कर वचन की मर्यादा के लिए राम को वनवास जाने की आज्ञा देते हैं। पिता की आज्ञा का पालन करते हुए रघुवीर वनवास के लिए प्रस्थान करते साथ, उनके साथ देवी सीता और भाई लक्ष्मण भी वन मे चल देते हैं। मृत्यु से पहले राजा दशरथ, केकैयी का त्याग करते है। और पुत्र वियोग मे प्राण त्याग देते हैं
तीनों लोको के स्वामी श्री राम वन मे एक साधारण मानव की भांति, कठोर प्रकृति का सामना करते हुए वनवास भुगतते है। और धर्म, कर्तव्य, का पालन करते हुए आदर्श मानव आचरण का द्रष्टांत स्थापित करते हैं।
देवी सीता का रावण द्वारा हरण
महाबली रावण की बहन शूर्पणखा वन मे विचरण करते-करते श्री राम की कुटीर पर पहुँच जाती है। वह श्री राम को आंगन मे देख कर मोहित हो जाती है। और उनके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखती है। श्री राम शूर्पणखा के प्रस्ताव को विनम्रता पूर्वक अस्वीकार कर के भाई लक्ष्मण से पूछने को कहते हैं। लक्ष्मण खुद को श्री राम का दास बता कर शूर्पणखा के प्रस्ताव को मना कर देते हैं। क्रोध की मारी शूर्पणखा राम की अर्धांग्नी देवी सीता को मारने के लिए झपटती है। तभी लक्ष्मण शूर्पणखा को पकड़ कर उसकी नाक काट देते हैं।
अपने इसी अपमान का बदला लेने शूर्पणखा रावण को देवी सीता को हर लेने को कहती है। रावण कपट से साधू का वेश धारण कर के देवी सीता का हरण ऐसे समय पर करता है, जब श्री राम और लक्ष्मण कुटीर पर नहीं होते हैं।
प्रभु श्री राम का लंका पर आक्रमण
संसार को पापी, दुष्ट, अधर्मी, राक्षस राज रावण के अत्याचार से मुक्त कराने, और अपनी भार्या सीता को लंका से मुक्त कराने के उद्देश्य से श्री राम अपने भ्राता लक्ष्मण, वानर राज सुग्रीव, जांबवान, पवन पुत्र हनुमान, और विराट वानर व रीछ सेना सहित लंका नगरी पर आक्रमण करते हैं।
रावण के पुत्र, भाई, मित्र, प्रगाढ़ योद्धा, इस महायुद्ध मे मृत्यु को प्राप्त होते हैं। अंत मे बचे रावण को प्रभु श्री राम देवी सीता को मुक्त कर के युद्ध समाप्त करने का परामर्श भी भिजवाते है। पर घमंडी राक्षस रावण काम, क्रोध, मोह, माया के वश में होने के कारण श्री राम का यह विकल्प ठुकरा देता है। और अंतिम भीषण युद्ध मे अहंकारी रावण मृत्यु को प्राप्त होती है।
सार –
महापर्व दशहरा अनीति, अत्याचार, और बुराई पर धर्म, सत्य, और अच्छाई की विजय का प्रतीक है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की इसी कथा का वर्णन भारत के कई जगहों पर दशहरे के दिन रामलीला रचा कर याद किया जाता है। और राम लीला के साथ कई जगहों पर मेले भी लगते हैं। कई नगरो शहरो मे दशहरे के त्योहार पर तरह तरह की रौशनी व्यवस्था कर के अद्भुत प्रदर्शन का आयोजन किया जाता है। दशहरा पर विभिन्न तरह की मिठाईया और पकवान का दौर भी चलता है। इस पर्व पर अलग-अलग क्षेत्र के लोग भिन्न-भिन्न तरीके से इस त्योहार का आयोजन कर के ईश्वर के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा का प्रदर्शन करते है।
प्राचीन समय मे राजा महाराजा दशहरा के दिन सशत्र पूजा भी करते थे। और कोई नया कार्य आरंभ करने के लिए नवरात्री का समय व दशहरा का दिन शुभ मानते थे। आज के युग मे भी कई लोग नया व्यवसाय, व्यापार शुरू करने के लिए दशहरा का दिन चुनते हैं।
दशहरा पर्व पर दुर्गा पूजा
दशहरा के दौरान भारत के कई शहरों, विशेषकर कोलकाता में धूम-धाम से दुर्गा पूजन किया जाता है। इस दौरान शहर के प्रमुख स्थानों पर बड़े-बड़े भव्य पांडाल लगाए जाते हैं। जिसे जगमगाती रौशनी व लाइटों से सजाया जाता है। पांडाल के अन्दर माँ दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की बड़ी-बड़ी मूर्तियाँ स्थापित की जाती हैं। सिंह पर सवार माँ दुर्गा का राक्षस वध करते हुए सजाई गयी मूर्तियाँ न सिर्फ बच्चों बल्कि बड़े लोगों को भी खूब आकर्षित करती हैं।
दुर्गा पूजा पर स्त्रियाँ मनमोहक गरबा इत्यादि धार्मिक नृत्य के साथ माँ दुर्गा की आरती कर उपासना करती हैं। दुर्गा पूजा पर उत्साही लोगो के हुजूम के साथ, रंगीन रोशनी मै रंगा हुआ शहर एक अदभूत चित्र का सर्जन करता है। भारत के कई हिस्सों में दुर्गा पूजा का महोत्सव पूरे चार दिन तक चलता है। और उसके पश्चात दुर्गा माँ की स्थापित की हुई मूर्ति को नदी यां सरोवर में विसर्जन करने की प्रथा है।
दशहरा पर्व पर राम लीला, रावण दहन व मेले का आयोजन
दशरहा पर्व के दौरान राम लीला मैदानों में कई दिनों तक राम लीला का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर लोग अपने धर्म-जाति भूलकर आयोजनों में शामिल होते हैं। इन्ही मैदानों में बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए मेले लगाये जाते हैं, जिसमे तरह-तरह के झूले, खाने-पीने के स्टाल लगते हैं व आकर्षक सामान बेचे जाते हैं।
दशमी के दिन रावण का पुतला बना कर उसे दहन करने की प्रथा है। इस अवसर पर रावण, कुम्भकरण व मेघनाद के विशाल पुतले बनाए जाते हैं और उन्हें पटाखों से बाँध दिया जात है। राम लील में श्री राम का पात्र निभा रहा व्यक्ति अपने तीर में आग लगा कर रावण को मारता है और देखते-देखते ही रावण धू-धू कर जलने लगा है। यह दृश्य बुराई पर अच्छाई की विजय को दर्शाता है।
स्थान विशेष पर दशहरा पर्व
गुजरात में नवरात्री के नौ दिन पहले से गरबा खेलने का कार्यक्रम होता है। जिसमे सभी उम्र के नर-नारी दांडिया रास, और गरबा खेलते हैं। और माँ दुर्गा की उपासना व हवन-पूजा का अनुष्ठान किया जाता है।दशहरा के दिन रावण का पुतला जला करा अनुष्ठान / उत्सव की पूर्णाहुति की जाती है। नवरात्र गरबा के दौरान बहुत सारे श्रद्धालु व्रत भी रखते हैं नवरात उत्सव मे सभी उम्र के नर-नारी अतरंगी, चमकदार, सजीले पौशाक पहन कर हर्षौल्लास के साथ इस त्योहार को मनाते हैं।
दशहरा पर्व के दिन दिल्ली मे लंका कांड अध्याय पर रामलीला रचाई जाती है।
मैसूर का दशहरा मशहूर है। इसे देखने विदेशी सैलानी भी इकठ्ठा होते हैं। मैसूर महल को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और सुसज्जित हाथियों का भव्य जूलूस निकाला जाता है।
हिमाचाल प्रदेश में मनाया जाने वाला कुल्लू का दशहरा भी काफी प्रसिद्द है। यहाँ पर लोग नए-नए कपड़े पहन कर तैयार होते हैं और अपने ईष्ट देवी-देवताओं को पालकी में बैठाकर घूमाते हैं। इस दौरान ढोल-नगाड़े तथा अन्य वाद्य यंत्र बजाये जाते हैं।
दशहरा के सही मायने:
अक्सर, जब बुराई की बात होती है तो इंसान बाहर की ओर देखता है लेकिन असल में बुराई तो उसके अन्दर ही होती है।
कबीर दास जी ने कहा भी है,
बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय,
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय।
अर्थात, जब मैं इस संसार में बुराई खोजने चला तो मुझे कोई बुरा न मिला, लेकिन जब मैंने अपने मन में झाँक कर देखा तो पाया कि मुझसे बुरा कोई नहीं है।
मित्रों, दशहरा पर्व मनाने का सही अर्थ तभी है जब हम इससे मिलने वाले सन्देश, ” बुराई पर अच्छाई की जीत” को अपने जीवन में लाएं। और अपने अन्दर की बुराई को ख़त्म करें। फिर चाहे वो बुराई, झूठ बोलने की आदत, अधिक क्रोध करना, फिजूलखर्चीमें पैसे उड़ाना या फिर कोई नशा करना ही क्यों न हो! हमें दशहरा पर्व के पावन अवसर पर प्रण लेना चाहिए कि हम अपने भीतर के राम से अपने भीतर के रावण का वध करेंगे और इस समाज में अच्छाई का दीप रौशन करेंगे।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन्यवाद
IBPS PO Mains: Tabular Data Interpretation Set
COLLEGE 1 COLLEGE 2 COLLEGE 3 COLLEGE 4 COLLEGE 5
YEARS
|
ADM
|
LEFT
|
ADM
|
LEFT
|
ADM
|
LEFT
|
ADM
|
LEFT
|
ADM
|
LEFT
|
2008
|
161
|
-
|
148
|
-
|
179
|
-
|
116
|
-
|
128
|
-
|
2009
|
148
|
58
|
172
|
60
|
161
|
90
|
208
|
60
|
191
| |
2010
|
135
|
69
|
188
|
96
|
143
|
101
|
169
|
45
|
167
|
79
|
2011
|
112
|
88
|
173
|
59
|
165
|
58
|
142
|
56
|
185
|
82
|
2012
|
141
|
39
|
151
|
48
|
179
|
66
|
155
|
108
|
142
|
91
|
Ques 1. What is the average number of students who got admission in College 4 during all the given years taken together?
(a) 156
(b) 164
(c) 166
(d) 162
(e) 158
Ques 2. If the respective ratio of number of boys and girls in College 2 at the end of 2010 was 5:6, what was the number of girls in College 2 at the end of 2010?
(a) 212
(b) 186
(c) 208
(d) 192
(e) 172
Ques 3. In which of the given colleges the number of students were the highest at the end of 2009?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) 5
Ques 4. What was the total number of students in College 1 at the end of 2011?
(a) 335
(b) 347
(c) 329
(d) 363
(e) 341
Ques 5. Number of students in College 5 at the end of 2009 is what percent more than the number of students is College 3 at the end of 2009 ?
1
1
(a) 9 ----
5
5
1
(b) 11 ----
5
4
5
4
(c) 3 ----
5
3
5
3
(d) 7 ----
5
5
4
(e) 5 ----
5
Ques 6. What is the respective ratio between total number of students who joined College 3 in 2010 and 2011 together and total number of students who left College 5 in 2010, 2011 and 2012 together ?
(a) 22:17
(b) 11:9
(c) 13:9
(d) 11:7
(e) 22:19
(4) (e) 341
3
(5) (d) 7 ----
(6) (b) 11:9
5
Ques 6. What is the respective ratio between total number of students who joined College 3 in 2010 and 2011 together and total number of students who left College 5 in 2010, 2011 and 2012 together ?
(a) 22:17
(b) 11:9
(c) 13:9
(d) 11:7
(e) 22:19
ANSWERS
(1) (e) - 158
(2) (d) 192
(3) (e) 5
3
(5) (d) 7 ----
5
(6) (b) 11:9
SOLUTIONS
(1) Average = (116 + 208 + 169 + 142 + 155 ) / 5
= 158
(2) Total admitted student till 2010 = 148 + 172 + 188 = 508
Total number of students who left till 2010 = 60 + 96 = 156
Difference = 352
Number of girls = 6/11 * 352 = 192
(3) College 1 = 161 + 148 - 58 = 251
College 2 = 148 + 172 - 60 = 260
College 3 = 179 + 161 - 90 = 250
College 4 = 116 + 208 - 60 = 264
College 5 = 128 + 191 - 50 = 269
(4) (116 + 148 + 135 + 112 ) - (58 + 69 + 88 ) = 341
(5) Students of College 5 at the end of 2009 = 128 + 191 - 50 = 269
Students of College 3 at the end of 2009 = 179 +161 - 90 = 250
Percentage = (269-250) / 250 * 100 = 38/5
(6) Ratio = (143 + 165 ) : (79 + 82 + 91 )
11 : 9
Subscribe to:
Posts (Atom)